गंगातटों से उठाया 500 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक
रामझूला से लक्ष्मणझूला तक स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन का अभियान

ऋषिकेश। स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन ने रामझूला से लक्ष्मणझूला तक गंगा के तटों पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान फाउंडेशन की टीम ने करीब 500 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा एकत्र कर निस्तारित किया। साथ ही स्थानीय लोगों और सैलानियों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं की अपील की।
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जोंक क्षेत्र में अभियान के दौरान स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन के स्वयंसेवियों ने गंगा किनारों पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान पानी की बोतलें, रेपर एकत्र कर उन्हें कूड़ा छंटाई केंद्र पहुंचाकर निस्तारण किया।
संस्था के प्रबंध निदेशक एससी राय ने कहा अधिकांश पर्यटक अपने साथ लाए सिंगल यूज़ प्लास्टिक को गंगा किनारों पर भी फेंक देते हैं। जिससे गंगा प्रदूषित हो रही है। कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक नदियों और पर्यावरण के लिएघातक है।
बताया कि अभियान के दौरान लोगों को जागरूक भी किया गया। टीम में स्टेट प्रभारी अनूप कोठियाल, हरीश कुमार, एकांत, प्रथम, अमन, रितु देवी आदि शामिल थे।