Breaking: अचानक खाई में कूदा कांवड़िया, सुरक्षित रेस्क्यू

नरेंद्रनगर। नरेंद्रनगर थाना क्षेत्रांतर्गत चंबा मार्ग पर एक कांवड़िया खाई में कूद गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, पुलिस और फायर सर्विस ने खाई में उतरकर कांवड़िया को सुरिक्षत रेस्क्यू किया है।
जानकारी के मुताबिक साथियों के साथ लौटते समय एक कांवड़िया चंबा मार्ग पर कुंजापुरी-हिंडोलखाल के बीच अचानक खाई में कूद गया। घटना की सूचना उसके साथियों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीमें मौके पर पहुंची।
बचाव दलों ने मौके पर विषम परिस्थितियों में खाई में उतर कर कांवड़िये की तलाश की। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीमों ने कांवड़िया को सुरक्षित खोज निकाला।
कांवड़िए की पहचान दीपक शर्मा (35) पुत्र नेटेलो, ग्राम खोल, जिला रेवाड़ी, हरियाणा के रूप में हुई। रेस्क्यू के बाद उसे आवश्यक कार्यवाही के लिए पुलिस थाना लाया गया।