सीएम धामी से मिले दिल्ली-एनसीआर के राज्य आंदोलनकारी

दिल्ली। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी अचिन्हित कमेटी दिल्ली-एनसीआर के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2017 में उत्तराखंड सरकार ने दिल्ली में एसडीएम रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया था, ताकि दिल्ली-एनसीआर के राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हिकरण किया जा सके। इसके लिए आठ सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी, जिसने 375 आंदोलनकारियों का चयन कर उनके गृह जनपदों में सत्यापन के लिए सूची भेजी थी।
आंदोलनकारियों ने बताया कि वर्ष 2023 में भी एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री धामी से देहरादून सचिवालय में मिला था। उन्होंने कहा कि वर्तमान ज्ञापन में पुनः आग्रह किया गया है कि चिन्हिकरण प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने के लिए शासनादेश (जीओ) जारी किया जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधिमंडल को ज्ञापन पर समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक अनिल पंत, अध्यक्ष मनमोहन सिंह, रविंद्र चौहान, किशोर रावत, कुशाल सिंह बिष्ट, शिव सिंह रावत, नरेंद्र बिष्ट और एसपी बलूनी शामिल थे।