उत्तराखंडलोकसमाजसंस्कृति

भव्यता से मनाया जाएगा बैकुंठ चतुर्दशी मेला

डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों व स्टेक होल्डर्स को दिए निर्देश

Baikunth Chaturdashi Mela 2023 : श्रीनगर गढ़वाल। बैंकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने समीक्षा बैठक की। कहा कि मेले का आयोजन इतना भव्य हो, कि श्रीनगर देश दुनिया के नक्शे पर आकर्षक तौर उभर कर सामने आए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करने के साथ ही स्टेक होल्डर्स और नागरिकों से सुझाव भी लिए।

मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में नगरपालिका सभागार में बैकुंठ चतुर्दशी मेला-2023 के आयोजन को लेकर अधिकारियों, स्टेक होल्डर्स, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में सुरक्षा, यातायात, भीड़ प्रबंधन, स्थानीय लोगों की इकोनॉमी में सुधार, श्रीनगर की ब्रांड मैनेजमेंट, गंगा थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और इवेंट्स आदि पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किए। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों, स्टेक होल्डर को निर्देशित किया कि मेले को इतना भव्य, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए कि श्रीनगर देश-विदेश के मैप पर और अधिक आकर्षक स्थल के रूप में उभरे सके।

बैठक में एसएसपी श्वेता चौबे ने विभागों और आयोजन समिति से जुड़े लोगों को आपसी समन्वय से मेले की व्यवस्थाओं को संभालने को कहा। मौके पर एसडीएम नुपुर वर्मा, सीओ पुलिस रवींद्र कुमार चमोली आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button