Sports: योगनगरी के “स्वर्णिम” ने पदक के साथ जीता दिल
एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन

Power Lifting : ऋषिकेश। एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में योगनगरी ऋषिकेश के उभरते पावर लिफ्टर स्वर्णिम ओशो ने बेंच प्रेस वर्ग की रोमांचक प्रतिस्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। स्वर्णिम की सफलता पर प्रो लीग इंटरनेशनल के जज सैंड्रों ने उसे शाबासी दी। स्वर्णिम ओशो इससे पहले विश्व कप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।
संस्कृति निदेशालय देहरादून के सभागार में 21-22 जनवरी को एमेच्योर पॉवर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित एशियन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की 20 टीमों के साथ ही चीन, मंगोलिया, अफगानिस्तान आदि के करीब 600 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के सभी वर्गों के मैच की अध्यक्षता प्रो लीग इंटरनेशनल के जज सैंड्रो ओसेबियो ने की। प्रतियोगिता में ऋषिकेश के 15 वर्षीय स्वर्णिम ओशो ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
मौजूदा चैंपियनशिप में स्वर्णिम ने रोमांचक खेल की बदौलत रजत पदक जीतने के साथ ही खेलप्रेमियों का दिल भी जीता। अच्छे प्रदर्शन परएसोसिएशन के महासचिव अर्जुन गुलाटी और जज सैंड्रो ओसिबीओ ने उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की