खेल

Sports: उत्तराखंड की ‘टग ऑफ वार’ टीम महाराष्ट्र रवाना

Sports News : ऋषिकेश। महाराष्ट्र में चार से छह दिसंबर तक प्रस्तातिव 25वीं सब जूनियर और 36वीं जूनियर रराष्ट्रीय टग ऑफ वार (रस्साकसी) प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम रवाना हुई। इस अवसर पर टीम को टै्रक शूट वितरित करने के साथ ही जीत की शुभकामनाएं दी गई।

शनिवार को श्यामपुर स्थित दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में उत्तराखंड टग ऑफ वॉर के खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि डीआईपीएस की प्रधानाचार्या डॉ. तनूजा पोखरियाल, एनजीए प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा और उत्तराखंड टग ऑफ वॉर एसोसिएशन के महासचिव दिनेश पैन्यूली ने टीम को ट्रैक शूट वितरित कर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।

पैन्यूली ने बताया कि उत्तराखंड टीम पालघर महाराष्ट्र में चार से छह दिसम्बर तक प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसके लिए अंडर 13 सब-जूनियर बीच कैटेगरी में मोहित, शौर्य, आयुष नेगी, अभिनव रावत, जपनजोत सिंह, गुरलीन कौर, आस्था, दीपिका, सृष्टि और आशिया रावत और कोच पिंकी पायल के नाम शामिल हैं।

वहीं अंडर 15 सब जूनियर में प्रियांशु, आयुष, बगियाल, सुजल, नचिकेत, युवराज, खुशी, श्रृद्धांशी, अनुष्का बडोनी, वंशिका और सलोनी और कोच पूजा गुसाईं। अंडर 17 में अजीत, आर्यन, अंशुल, काव्यांश, यश राणा, समृद्धि, अक्षिता, अनुष्का, श्वेता और तनु कुकरेती और कोच रोशन पन्त को शामिल किया गया है।

जबकि अंडर 17 सब जूनियर आउटडोर कैटेगरी में अंशुल मेहर, आयुष डंगवाल, शुभम, आर्यन कैंतूरा, अर्चित थपलियाल, शिवम, सक्षम, वंशित कंडवाल, विकास रावत, अमित मेहर और कोच समीर लांजा, अंडर-19 जूनियर बीच में तरनप्रीत सिंह, अमन पटोल, गोल्डी नेगी, वंश कुकरेती, मनजोत सिंह, अंशदीप कौर, निकिता पंवार, अदिति रावत, विदुषी भट्ट और आंचल असवाल और कोच कुलवीर सिंह के नाम शामिल हैं।

इसी कैटगरी के अंडर 19 जूनियर में अखिलेंद्र सिंह, आदित्य पाल, मनस्वी चौधरी, शिवेंद्र रमोला, विवेक कुलियाल, नितिन डोबलियाल, मानस, शाहनवाज, सिद्धांत और आयुष सोलंकी और कोच दिनेश पैन्यूली व मैनेजर वीरेंद्र खंडूरी शामिल हैं।

मौके पर उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष आरसी भट्ट, दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की उपप्रधानाचार्य स्वाति पांडेय, खेल शिक्षिका ज्योति कलूड़ा, डॉ कुलभूषण, गौरव ममगाईं, दिव्या पैन्यूली, शिखा भंडारी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button