Sports: आरआर देहरादून ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

ऋषिकेश। वीरभद्र क्रिकेट एकेडमी आईडीपीएल के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आरआर देहरादून ने हरिपुरकलां टीम को परास्त कर खिताब अपने नाम किया।
एकेडमी के चेयरमैन अभिषेक नेगी बंटी ने बताया कि सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आधा दर्जन से अधिक टीमो ने प्रतिभाग किया था। मंगलवार को खेले गए फाइनल मैच में आरआर पॉल देहरादून ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट पर 150 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हरिपुरकलां क्रिकेट टीम 28 ओवरों में ऑलआउट हो गई।
प्रतियोगिता में आरआर पॉल देहरादून के खिलाड़ी अभिज्ञान रावत प्लेयर ऑफ द मैच रहें। विजेता और उपविजेता टीमो को मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने ट्रॉफी और नगद पुरुस्कार प्रदान किए। कहा कि खेल का हमारे जीवन में बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है। आज के समय जब बच्चा अपना अधिकतम समय मोबाइल, टीवी या कम्प्यूटर पर बिता रहा है।
मौके पर वरदान कुकरेती, धर्मेंद्र कुमार, सुनील नेगी समेत अभिवाहक भी मौजूद रहे।