Golden Girl Mansi Negi: उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर फर्राटा रेसर मानसी नेगी के नाम नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड जुड़ गया है। मानसी ने गुवाहाटी आसाम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की जूनियर नेशनल गेम्स में 10 किमी. वाक रेस में गोल्ड मैडल जीत कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
जनपद चमोली के मझोठी गांव की मूल निवासी मानसी नेगी वर्तमान में जिला मुख्यालय गोपेश्वर में रहती है। मानसी इनदिनों गुवाहाटी आसाम में आयोजित 37वें जूनियर नेशनल गेम्स में उत्तराखंड की तरफ से प्रतिभाग कर रही है। गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने 10 किमी. वाक रेस में 47:30:94 मिनट का समय निकालकर नया नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
प्रतियोगिता में हरियाणा की रचना दूसरे तो महाराष्ट्र की सेजल अनिल सिंह तीसरे स्थान पर रही। गोल्डन गर्ल मानसी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में एथलेटिक्स का प्रशिक्षण ले रही है। उन्हें कॉलेज के खेल प्रशिक्षक अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण दिया है।