Sports: उत्कृष्ट प्रदर्शन से NDS के खिलाड़ी बने चैंपियन

Rishikesh News : ऋषिकेश। इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन में निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल (NDS) के खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 अपने नाम की।
देहरादून स्पोर्ट्स संगठन द्वारा दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 18 और 19 अप्रैल अंतर विद्यालयी खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों के 350 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग़ किया। प्रतिस्पर्धा में एनडीएस स्कूल के उभरते खिलाड़ियों ने अपने बेहतर खेल कौशल की बदौलत खिताब पर कब्जा किया।
खेल प्रतियोगिता में एनडीएस के खिलाड़ियों ने अंडर 12 और 14 फुटबॉल में प्रथम स्थान, अंडर 17 में द्वितीय स्थान और अंडर 17 कबड्डी में दूसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के संस्थापक महंत राम सिंह महाराज व संत जोध सिंह महाराज ने खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को अपना आशीर्वाद दिया।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसएन सूरी, शैक्षिक सलाहकार रेणु सूरी, प्रधानाचार्या ललिता कृष्णा स्वामी ने भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षक विनोद कुमार, गौरव त्रिपाठी, अक्षय कुमार, निर्मला और अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।