Sports: फुटबॉल टूर्नामेंट में NDS बना ओवरऑल चैंपियन
एनडीएस स्कूल में चार दिनी सीबीएसई सहोदय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
ऋषिकेश। सीबीएसई सहोदय स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता के सभी वर्गों में निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल (NDS) ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और गोलकीपर के खिताब भी एनडीएस के खिलाड़ियों के नाम रहे।
श्यामपुर स्थित एनडीएस खेल मैदान में 30 सितंबर को आरंभ चार दिवसीय सीबीएसई सहोदय स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को फाइनल मैच खेले गए। पहला फाइनल मुकाबला अंडर 15 में एनडीएस और रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जबकि दूसरा अंडर 18 का मैच एनडीएस और द होराइजन स्कूल के बीच हुआ। खिलाड़ियों के शानदार खेल की बदौलत एनडीएस की टीमों ने दोनों ही मुकाबलों में प्रतिद्वंदी टीमों को क्रमशः 4-1 और 3-1 से परास्त कर ट्रॉफी अपने नाम की।
प्रतियोगिता के अंडर 15 वर्ग में एनडीएस के ऋषभ नेगी ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और अक्षत राजभर ने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब जीता। वहीं अंडर 18 में इसी स्कूल के आलेख रावत ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और आशुतोष रावत के नाम सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब रहा।
आज खेले गए फाइनम मैचों का शुभारंभ यूनिवर्सिटी लेवल के नेशनल फुटबॉलर डॉ. एससी नेगी ने किया। मैच के दौरान उनके साथ दर्शक दीर्घा में खेल प्र्रेमियों ने टीमों की हौसला अफजाई की। समापन पर मुख्य अतिथि नेगी ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। वहीं विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज और व्यवस्थापक संत जोधसिंह महाराज ने विजेता टीमों को आशीर्वाद दिया।
प्रतियोगिता की सह प्रायोजक स्वामीराम हिमालयन यूनिवर्सिटी थी। मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. एसएन सूरी, सलाहकार रेनू सूरी, प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी, फुटहिल्स स्कूल की प्रधानाचार्या अनिता रतूडी, स्वामीराम हिमालयन यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि कवि सुंदरियाल, अमन शर्मा, सीनियर कॉर्डिनेटर मुकुल तायल, शम्मी पैन्यूली, रमनदीप, अमन, संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे। टूर्नामेंट में खेल प्रशिक्षक विनोद कुमार, निर्मला रावत, गौरव त्रिपाठी और अक्षय कुमार का विशेष योगदान रहा।