खेल

Sports: फुटबॉल और वॉलीबॉल कोचिंग कैंप प्रतियोगिता के साथ संपन्न

Rishikesh News : ऋषिकेश। स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड की ओर से आयोजित यूनिफाइड वॉलीबॉल व फुटबॉल कोचिंग कैंप के साथ चैंपियनशिप संपन्न हुई। समापन पर अतिथि मुख्य अतिथि दिनेश सेमवाल, विशिष्ट अतिथि प्रशांत भट्ट और संयोजक माधव अग्रवाल ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

चार दिवसीय कोचिंग कैंप और चैंपियनशिप का आयोजन एरिया डायरेक्टर डीबीपीएस रावत, उपाध्यक्ष शशि राणा, स्पोर्ट्स डायरेक्टर जगदीश सिंह चौहान की अगुवाई में किया गया। प्रतियोगिता में कुमाऊं मंडल से स्टार्ट इंस्टीट्यूट रुद्रपुर, रामनगर से एथलीट व पार्टनर ने प्रतिभाग किया।

वहीं, गढ़वाल मंडल से ऋषिकेश और देहरादून से एथलीट और पार्टनर ने प्रतिभाग किया। फुटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण के बाद एथलीट और पार्टनर का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन किया गया है। फुटबॉल व वालीबॉल प्रतियोगिता और प्रशिक्षण उपदेश उपाध्याय, जितेंद्र मल्ला, जगदीश सिंह चौहान व विकास की देखरेख में संपन्न हुआ।

आयोजन में राज्य समिति के पदाधिकारियों के अलावा विजय लक्ष्मी, दुर्गेश, राजेंद्र सिंह बिष्ट, धीरेंद्र असवाल, सत्येंद्र चौहान, वाहिद अहमद, विवेक सिंह, तनू, कविता, राजेश भट्ट, आरसी भट्ट आदि ने सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button