Sports: श्रीलंका में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे अजय रावत

रुद्रपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता अजय रावत श्रीलंका में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता छह से नौ दिसम्बर तक रतनापुरा के इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इससे पहले वह दो से पांच दिसंबर तक चेन्नई में प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे।
अजय रावत ने रवाना होने से पूर्व बताया कि भारतीय टीम में चयन उनके लिए गर्व का विषय है। उत्तराखण्ड से इस प्रतियोगिता में उनके अलावा दो पुरुष और दो महिला खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। अजय रावत इससे पूर्व अगस्त 2025 में तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुई राष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड टीम का हिस्सा रहे हैं।
उन्होंने नई दिल्ली में आयोजित प्रथम पैरा लॉन नेशनल में कांस्य पदक सहित सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स श्रेणी में भी ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। मूल रूप से अल्मोड़ा जनपद के सराईखेत निवासी अजय रावत पिछले आठ वर्षों से नवोदय विद्यालय समिति में सेवाएं दे रहे हैं। वे व्हीलचेयर क्रिकेट के भी कुशल खिलाड़ी हैं और कई राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं।



