![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/09/syampur-17-sep-21.jpg)
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र में व्यापार मंडल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों को कूड़ेदान वितरित किए। साथ ही उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। बोले, नगरीय इलाकों में निकायों के माध्यम से कूड़ेदान की व्यवस्था है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह सुविधा न के बराबर उपलब्ध है।
शुक्रवार को श्यामपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष जयपाल चौहान और कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने समाजसेवी मिंटू चौहान के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र में दुकानदारों को कूड़ेदान वितरित किए। कहा कि स्वच्छ भारत का सपना सिर्फ भाषणों से नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर ही पूरा किया जा सकता है। कूड़ेदान नहीं होने से दुकानदारों को कूड़ा निस्तारण में अक्सर दिक्कतें आती थी। अपील की कि वह कूड़ा इधर-उधर न फेंके, इसके लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वितरण में दुकानदारों को साफ-सफाई को लेकर जागरूक करने के साथ डेंगू के दृष्टिगत आवश्यक सावधानियां बरतने को भी कहा गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान विजयपाल जेठूड़ी, बीडीसी प्रतिनिधि दिनेश पंवार, पुरूषोत्तम रावत, धर्मपाल जेठूड़ी, संजय भट्ट, सतीश नेगी, चंद्रमोहन घई, सैंडी कैंतुरा, सुरेश रतूड़ी, रवि भट्ट आदि मौजूद थे।