नरेंद्रनगर। विश्व एड्स दिवस पर राजकीय महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विचार गोष्ठी आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि एड्स पीड़ितों को सपोर्ट और साहस देना सरकार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है।
शुक्रवार को महाविद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण शम्भूनाथ सिंह सेठवाल, डीएलएसए जगवीर राणा, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, डॉ. दीपाली और प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने किया। प्रो. उभान ने कहा कि एड्स रोगियों को सपोर्ट और साहस देना सरकार तथा समाज दोनों की ज़िम्मेदारी है। समाज को ऐसे व्यक्तियों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने कहा कि एड्स को लेकर जागरूकता की कमी इसके खतरे को बढ़ा देता है। श्रीदेव सुमन राजकीय चिकित्सालय की चिकित्सक डॉ. दीपाली ने एड्स, एचआईवी वाइरस के के कारणो और बचाव पर प्रकाश डाल। बताया कि असुरक्षित यौन संबंध, गर्भवती महिला से नवजात बच्चे को, संक्रमित ब्लड ट्रासमिशन और संक्रमित व्यक्ति द्वारा प्रयोग किए गए इंजेक्शन एचआईवी, एड्स संक्रमण के प्रमुख कारण हैं।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस वर्ष ‘समुदायों को नेतृत्व करने दे’ थीम के साथ विश्व एड्स दिवस को मनाने का निर्णय लिया है। मौके पर जागरूकता को लेकर पोस्टर और निबंध प्रतियोगिताओं भी आयोजित की गई।
पोस्टर प्रतियोगिता मे आयुषी पुंडीर ने पहला, विशाल शर्मा ने दूसरा और सुनीता थापा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध मे प्रिया चौहान, राखी और रिमी अव्वल रहे। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और 500-500 रुपये पुरस्कार दिए गए।