शीतकाल में बदरी-केदार की सुरक्षा आईटीबीपी के हवाले
बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जताया सीएम का आभार
गोपेश्वर/रूद्रप्रयाग। शीतकाल के लिए कपाट बंद होने के बाद हिमालयी तीर्थ केदारनाथ (Kedarnath) और बदरीनाथ (Badrinath) की सुरक्षा का जिम्मा भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) को दिया गया है। दोनों धामों में आइटीबीपी की एक-एक प्लाटून तैनात हो गई है।
बीते वर्ष केदारनाथ धाम के गर्भगृह के स्वर्ण मंडित होने और दोनों धामों में मास्टर प्लान के तहत जारी पुनर्निमाण कार्यों के कारण लोगों की आवाजाही के मद्देनजर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) ने सरकार से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का आग्रह किया था।
उन्होंने राज्य सरकार से धामों की विकट भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर आईटीबीपी को तैनात किए जाने की मांग की थी। जिस पर प्रदेश सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से आईटीबीपी की तैनाती का अनुरोध किया था। जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गत वर्ष से शीतकाल में धामों की सुरक्षा आइटीबीपी को सौंप दी थी।
इस वर्ष भी प्रदेश सरकार ने कपाट बंद होने के बाद धामों में आईटीबीपी की तैनाती का अनुरोध किया था। धामों में आईटीबीपी के जवानों की तैनाती पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।