यात्रा-पर्यटन

बदरी-केदार में दूसरे चरण की यात्रा हुई तेज, देखें Video

• धामों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से बीकेटीसी उत्साहित

Char Dham Yatra 2024 : बदरीनाथ/केदारनाथ। बदरीनाथ और केदारनाथ धामों में मानसून के बाद दूसरे चरण की यात्रा फिर से तेज हो गई है। धामों में देशभर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति भी उत्साहित है।

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में बरसात के बाद अब तीर्थयात्रियों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि हो रही है। हर दिन पांच हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शनों को पहुंच रहे है। बताया कि धामों में यात्रा के लिए रास्ते दुरस्त हैं। कुछ एक जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सड़क मार्ग सुचारू है, यात्रा निरंतर चल रही है। धामों में हल्की बारिश के बावजूद मौसम सामान्य है।

अजेंद्र अजय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व से चारधाम यात्रा फिर तेजी से शुरू हुई है। केदारनाथ अतिवृष्टि के दौरान मुख्यमंत्री स्वयं क्षेत्र में रह कर दिशानिर्देश देते रहे, फलस्वरूप फिर से तीर्थयात्री सुरक्षा की भावना व विश्वास के साथ यात्रा पर आ रहे हैं। कहा कि मंदिर समिति भी तीर्थयात्रियों को सरल-सुगम दर्शन व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि अभी तक साढ़े 20 लाख तीर्थयात्रियों ने बदरी-केदार के दर्शन किए हैं। अभी तक 9,42,077 श्रद्धालु बदरीनाथ और 11, 08,471 केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। बताया कि अन्य मंदिरों मद्महेश्वर व तुंगनाथ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों को आ रहे हैं।

मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि समिति द्वारा तीर्थयात्रियों की सहायता लिए संबंधित विभागों, पुलिस, प्रशासन, तीर्थ पुरोहितों आदि से समन्वय स्थापित किया गया है। श्राद्ध पक्ष व नवरात्रि पर्व के दौरान भी धामों में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button