![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/09/devbhoomi-par-kaiki-nazar-lagi-holi.jpg)
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। गढ़वाली गीतकार औ साहित्यकार सत्येंद्र चौहान ‘सोशल’ का आपदा पर आधारित गीत ‘देवभूमि पर कैकि नजर लगि होलि’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया। गीत को बबीता रावत ने स्वरों और संजय भारद्वाज ने संगीत से सजाया है।
रविवार कैलासगेट मुनिकीरेती स्थित श्री गंगा सेवा पर्यावरण सुरक्षा समिति के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता रमावल्लभ भट्ट ने सत्येंद्र चौहान द्वारा रचित गीत को उनके उत्तराखंडी बोली भाषा नामक यूट्यब चैनल पर रिलीज किया। भट्ट ने कहा कि मातृभाषा में संप्रेषण की सर्वाघिक क्षमता होती है। रचनाकार सत्येंद्र चौहान की दृष्टि हमेशा आम आदमी के सरोकारों को देखती है और कलम उन्हें बेहद सरल शब्दों से संवारती है।
कार्यक्रम में गीतकार सत्येंद्र चौहान ने अपने नए गीत के विषय में बताया कि पहाड़ में लोग आपदाओं के बावजूद जिंदगी का संघर्ष नहीं छोड़ते। गायिका बबीता रावत और संगीतकार संजय भारद्वाज ने समसामयिक विषयक गीत की सराहना की।
इस अवसर पर रमा बल्लभ, डॉ. मुकेश वशिष्ठ, रामकृष्ण पोखरियाल, रवि शास्त्री, मनोज मलासी, देवेंद्र रावत, ललित पवार, अनिल सिंह चोहान, गौरव आदि मौजूद रहे।