मौर्य के विवादित बयान पर सतपाल महाराज का पलटवार
Case of Controversial Statement on Badrinath Temple : देहरादून। विश्व प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ बदरीनाथ धाम को लेकर समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर सुबे के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने पलटवार किया है। कहा कि मौर्य को उलूल जुलूल बयानबाजी से बाज आना चाहिए। वह ऐसे बयानों के जरिए सुर्खियां बटोरना चाहते हैं।
बता दें , सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक दिन पहले कहा कि बदरीनाथ मंदिर को बौद्ध मठ तोड़कर बनाया गया है। जिस पर अब तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। उन्होंने मौर्य के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।
इस मामले में अब उत्तराखंड के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य को करारा जवाब दिया है। कहा कि बदरीनाथ धाम सतयुग कालीन तीर्थ है। मौर्य को पता होना चाहिए कि जब यहां नर-नारायण भगवान ने तपस्या की थी, तब महात्मा बुद्ध का जन्म भी नहीं हुआ था। इसलिए बदरीनाथ धाम को बौद्ध मठ बताना सरासर गलत है।
महाराज ने कहा कि सनातन परम्परा में महात्मा बुद्ध को भी हम नारायण का ही एक रुप मानते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि मौर्य बदरीनाथ धाम के विषय में कुछ भी ऊटपटांग बोलें। कहा कि जब नीति घाटी से उत्तराखंड में व्यापार होता था तो उस समय भगवान बदरीनाथ के लिए तिब्बत के मठों से भी चढ़ावा आता था। उन्होंने भी भगवान बद्री विशाल की महिमा को माना है।