यात्रा-पर्यटन

गर्वनर और सीएम ने किया हेमकुंड साहिब के लिए पहले जत्थे को रवाना

• राज्यपाल बोले- हर यात्री हमारा ब्रांड एंबेसडर, उत्तराखंड गुरु पंरपरा की समृद्ध धरती

• सीएम धामी ने कहा- यात्रियों के लिए की गई हैं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं

Shri Hemkund Sahib Yatra 2023 : ऋषिकेश। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा परिसर से श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के पहले जत्थे को रवाना किया। इस बीच राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा में मत्था टेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने हेमकुंड यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को शुभकानाएं दी।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के शुभारंभ का यह बहुत ही शुभ दिन है। पंजप्यारों की अगुवाई में पहला जत्था रवाना हो रहा है। कहा कि यह यात्रा हम सबके लिए श्रद्धा, भक्ति और विश्वास की यात्रा है, जीवन को धन्य बनाने की यात्रा है। कहा कि आप सभी श्रद्धालुओं को भी हिमालय की सात चोटियों के बीच, अमृत सरोवर की लहरों के बीच, पवित्र श्री निशान साहिब की लहराती दिव्य ध्वजा के साथ श्री हेमकुंड साहिब के पवित्र दर्शन प्राप्त कर जीवन को धन्य बनाने का यह अवसर प्राप्त हुआ है।

राज्यपाल ने सिख गुरुओं को याद किया, कहा कि युद्ध कला, युद्ध रणनीति, ‘निश्चय कर अपनी जीत करौ’ विजय हासिल करने की शिक्षा, निंदा, चुगली से दूर रहने की शिक्षा, जरूरतमंद की सेवा करने की शिक्षा, बचत करने की शिक्षा, शस्त्र विद्या, घुड़सवारी करने की शिक्षा, नशे से दूर रहने की शिक्षा हमें गुरूओं ने दी है। कहा कि स्वाभिमान, साहस, बलिदान, परिश्रम और सेवा के मार्ग पर चलकर ‘सवा लाख ते एक लड़ावां’ का संदेश अदम्य साहस की शिक्षाओं का सार है।

उन्होंने ने कहा कि यह उत्तराखंड की धरती गुरु परम्परा की समृद्ध धरती है। श्री हेमकुंड यात्रा में आने वाला हर यात्री हमारा ब्रांड एंबेसडर है, हमारा प्रयास है कि यहां से हर एक साध संगत संतुष्ट होकर जाए, हमारे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए दो हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। इस अवसर पर राज्यपाल ने श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा की खोज करने वाले महान आत्माओं को भी याद किया।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। अपील की कि श्रद्धालु यात्रा पर जाने से पहले अपने स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करवाएं। कहा कि चारधाम यात्रा भी चरम पर है। पिछले साल 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के दर्शन किए। इस वर्ष इससे भी अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, मेयर अनीता ममगाईं, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, स्वामी चिदानंद मुनि आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button