पंखे से लटका 19 वर्षीय बीटेक का छात्र, मौत
रुद्रपुर। रुद्रपुर में एक 19 वर्षीय बीटेक के छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे की आत्महत्या से घर में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर मिले सुसाइड नोट में छात्र ने माता-पिता, भाई-बहन को सॉरी लिखा है। पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक वसुंधरा कॉलोनी निवासी बीटेक के छात्र अंकित ने पंखे पर लटककर अपनी जान दे दी। घटना के समय अंकित घर पर अकेला था। दोपहर में जब पिता नरेश सागर घर पहुंचे तो उन्होंने बेटे का शव पंखे से लटका देखा। उनके पैरों के नीचे से मानो जमीन ही खिसक गई। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। साथ ही उसे नीचे उतार कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नरेश सागर वसुंधरा कालोनी में परिवार के साथ रहते हैं। खेड़ा में उनकी सरकारी राशन की दुकान है। पत्नी ज्ञानप्रभा एएनएम हैं। अंकित का भाई नैनीताल में पढ़ाई करता है। मौके से मिले सुसाइट नोट में अंकित ने जिंदगी से दिलचस्पी नहीं होने की बात भी लिखी है। साथ ही अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराने का जिक्र भी किया है।