ऊखीमठ पहुंची द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की डोली
ऊखीमठ/ रुद्रप्रयाग। प्रसिद्ध द्वितीय केदार मदमहेश्वर की चल विग्रह डोली सेना के बैंड के साथ आज अपराह्न सवा दो बजे शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति और श्रद्धालुओं डोली का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। इस अवसर के लिए ओंकारेश्वर मंदिर को 10 कुंतल फूलों से सजाया गया था।
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने भगवान मदमहेश्वर की डोली ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचने पर आयोजित मदमहेश्वर मेले की शुभकामनाएं दी। मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि इस वर्ष मदमहेश्वर पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। 12,777तीर्थयात्री मदमहेश्वर धाम पहुंचे हैं।
इससे एक दिन पूर्व केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग ने तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले का शुभारंभ किया। शनिवार को डोली रावल भीमांशंकर और कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने मंगलचौंरी ब्राह्मणखोली में स्वागत किया। रास्ते में हजारों श्रद्धालुओं ने डोली के दर्शन किएं देवडोली को मंडप में दर्शन के लिए रखा गया।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड ने बताया कि ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गई हैं। मौके पर मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, रणजीत सिंह राणा, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, शिवसिंह रावत, देवानंद गैरोला, पुजारी बागेश लिंग, शिवशंकर लिंग, वेपाठी विश्वमोहन जमलोकी, प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी, डोली प्रभारी पारेश्वर त्रिवेदी, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।