खराब मौसम के चलते केदार यात्रा पर 15 अगस्त तक रोक
रुद्रप्रयाग। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ धाम की यात्रा पर 15 अगस्त तक के लिए रोक लगाई है।
तीर्थयात्रियों से सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस चौकी जवाड़ी और सोनप्रयाग से आगे न जाने को कहा गया है। सोनप्रयाग में पुलिस ने बैरिकेडिंग भी लगाई है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि प्रशासन के स्तर से तीन दिनों के लिए यात्रा बंद की गई है।
उन्होंने बताया कि केदारघाटी में अत्यधिक बारिश के कारण दिक्कतें आ रही है। यात्रियों को सुरक्षा के दृष्टिगत जगह-जगह रोका जा रहा है। फिर भी कुछ यात्री चोरी छिपे सोनप्रयाग तक पहुंच रहे हैं। जिन्हें पुलिस ने सोनप्रयाग में ही रोका है।
एसपी रुद्रप्रयाग ने बताया कि मौसम खुलने पर केदारनाथ पहुंचे यात्रियों को सुरक्षित वापस लौटाया जाएगा।



