रुद्रप्रयाग
सीबीआरआई ने किया तुंगनाथ मंदिर का भू-तकनीकी सर्वे

रुद्रप्रयाग। तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के संरक्षण व जीर्णोद्धार के लिए बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने प्रयास तेज कर दिए हैं। शनिवार को सीबीआरआई की टीम ने भू तकनीकी सर्वे किया।
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने शनिवार को तुंगनाथ मंदिर के भू तकनीकी सर्वे पूरा कर लिया है। सर्वे रिपोर्ट विश्लेषण के बाद डीपीआर बनाई जाएगी। उसके बाद ही संरक्षण कार्य शुरू होगा।
द्विवेदी ने बताया कि सीबीआरआई रुड़की बीकेटीसी के आग्रह पर तुंगनाथ मंदिर डीपीआर तैयार कर रही है। इससे पहले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण और सीबीआरआई द्वारा भी मंदिर का दौरा किया जा चुका है।