
• परिजनों के साथ नया साल मनाने दिल्ली से घर आ रहे थे, मैक्स में भर्ती
Rishabh Pant Car Accident : नया साल मनाने दिल्ली से रुड़की अपने घर आते समय कार दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे के शुरूआती कारण सामने आए हैं। उन्हें मैक्स हॉस्पिटल के इमरजेंसी से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम ने पंत की मां से भी बात की है।
शुक्रवार को रुड़की आते समय दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर गुरुकुल नारसन के समीप क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भयानक था कि तेज रफ्तार कार डिवाइडर की रेलिंग को तोड़कर सड़क के दूसरी तरफ पहुंच गई। इस दौरान कार ने कई पलटियां खाई, जिससे उसमें आग लग गई। गनीमत रही कि उसवक्त दूसरी तरफ कोई वाहन नहीं था, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। बताया गया कि कार ऋषभ खुद ड्राइव कर रहे थे। हादसे के बाद कार जलने लगी, तो ऋषभ किसी तरह खुद ही बाहर निकले। जहां मौके पर पहुंचे राहगीरों ने उन्हें रुड़की से कुछ पहले सक्षम हॉस्पिटल पहुंचाया। ऋषभ के माथे, दाहिने घुटने, दाहिनी कलाई, टखने और पैर के अंगूठे में चोट आई हैं। कार के घसीटने से उनकी पीठ पर जख्म हुए हैं।
हादसे की शुरूआती वजह नींद की झपकी आना मानी जा रही है। पुलिस ने अन्य कारणों को जानने के लिए घटनास्थल के समीप एक डेयरी में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को कब्जे में ले लिया है। बताया गया कि ऋषभ पंत को मैक्स अस्पताल की इमरजेंसी से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उनकी स्थिति स्थिर बनी है।
ऋषभ पंत के कार हादसे में जख्मी होने की जानकारी के बाद से राज्य सरकार और बीसीसीआई ऋषभ पंत के उपचार पर नजर बनाए हुए हैं। सीएम धामी ने राज्य सरकार के खर्चे पर समुचित इलाज के निर्देश के साथ ही कहा कि जरूरत हुई तो एयर एंबुलेंस भी उपलब्ध करा दी जाएगी।