रायवाला (शिखर हिमालय)। ग्राम पंचायत हरिपुरकला में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषाणा की। इस धनराशि से गांव में आंतरिक मोटर मार्ग और सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। स्पीकर ने सार्वजनिक स्थलों पर 150 स्ट्रीट लाइटें लगवाने की बात भी कही।
गुरुवार को हरिपुरकलां में आयोजित कार्यक्रम में स्पीकर प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास शामिल है। कहा कि विस क्षेत्र में सड़क, विद्युत, पेयजल आपूर्ति की समस्याओं के समाधान के लिए हरस्तर पर प्रयास किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 30 वर्षों की जरूरतों के हिसाब से पेयजल की योजनाएं बनाई जा रही हैं।
इस दौरान अग्रवाल ने विधायक निधि से सड़क के डामरीकरण और सामुदायिक भवन निर्माण लिए पांच-पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया। साथ ही पथ प्रकाश के लिए विधायक निधि से 150 स्ट्रीट लाइटें लगाने की बात कही।
कार्यक्रम में ग्रामप्रधान हरिपुरकलां गीतांजली जखमोला, महंत कमलदास महाराज, स्वामी अखिलेश योगी, कांता प्रसाद बडोला, समाजसेवी मनोज जखमोला, उपप्रधान मनोज कुमार, ईको विकास समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र मोहन ग्वाड़ी, अंकित बहुखंडी, कृष्णलाल दुआ, अमित शर्मा, सुरेंद्र रयाल, रितु दुआ, राजेश लखेडा, राजेश भारद्वाज, कमलेश कांडपाल, दिनेश थपलियाल, दीपमाला, शिवानी गोस्वामी, दीपिका लखेडा, अमृत भाई पटेल, सीमा शर्मा, रीता, पूजा ग़्वाडी, विशांत गुप्ता, अनिता गुप्ता, अनिल रयाल, श्रीनिवास आदि मौजूद थे।