ऋषिकेशः गंगा में डूबे युवक और युवती, युवती की मौत

ऋषिकेश। थाना मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत नीम बीच तपोवन में बुधवार की शाम गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि चार दोस्त घूमने आए थे। स्नान करते समय अचानक पानी के तेज बहाव में एक युवक और एक युवती डूब गए।
स्थानीय लोगों की मदद से युवती को बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवती की पहचान गर्विता (23 वर्ष), पुत्री लीटू कल्पना कांत, निवासी सड़क वाली गली, कस्बा रतनगढ़, जिला चूरू (राजस्थान) के रूप में हुई है।
वहीं उसका साथी जितेंद्र जाखड़ (24 वर्ष), पुत्र शंकर लाल जाखड़, निवासी वार्ड नंबर 12, पंचायती समिति के पीछे, रतनगढ़ जिला चूरू (राजस्थान) गंगा के तेज बहाव में बह गया। उसकी तलाश के लिए जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि युवक की तलाश में गुरुवार को भी गंगा में डीप डायवर्स के जरिए सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।