जूट बैग सिलाई प्रशिक्षण से महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर: प्रेमचंद

ऋषिकेश। नेशनल जूट बोर्ड के सहयोग से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला की ओर से रूषाफार्म गुमानीवाला में आयोजित महीने भर का जूट बैग सिलाई प्रशिक्षण संपन्न हो गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने रोजगारपरक कार्य को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकल फॉर वोकल का मंत्र सिद्ध होगा। पीएम मोदी ने अमेरिका के टैरिफ को साधते हुए स्वदेशी अपनाओ का अभियान चलाया है, यह कार्यक्रम उसे गति देगा। साथ ही मातृशक्ति और ग्रामीणों की रोजगार की राह आसान होगी।
संस्था प्रभारी अनिल चंदोला ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम जेआरसीपीसी स्कीम के तहत कराया गया। यह तीन चरणों बेसिक, एडवांस और डिजाइन में पूरा हुआ। बेसिक व एडवांस प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर विमला नेगी और डिजाइन का नेशनल जूट बोर्ड कोलकाता की माधवी विश्वास ने दिया। कहा कि प्रशिक्षित महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रूषाफार्म में ही एक स्थायी जूट बैग सिलाई केन्द्र खोला जाएगा।
सेवानिवृत्त प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने महिलाओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी के साथ उद्योग आधार (उद्यम) कार्ड बनाने की सलाह दी। कार्यक्रम में बीडीसी रुकमा व्यास, रामसेवक रतूड़ी, बीना भट्ट, शशि सेमल्टी, ममता नेगी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन नरेन्द्र कुकशाल ने किया।