आपदा प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
डीएम सोनिका ने आपदा प्रबंधन केंद्र, संगम विहार, सत्तोंवाली का किया दौरा

देहरादून। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है। जिलाधिकारी सोनिका ने जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के औचक निरीक्षण के साथ ही संगम विहार और सत्तोंवाली घाटी स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट रहने के साथ त्वरित रिस्पॉन्स के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को जिलाधिकारी सोनिका ने आपदा प्रबंधन केंद्र में उसकी कार्यप्रणाली का जायजा लिया। साथ ही तहसीलों के कंट्रोल रूम और आईआरएस सिस्टम के कार्मिकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। डीएम ने अधिकारियों से आपदा की सूचना पर त्वरित रिस्पांस करें। उन्होंने निर्माण कार्यों से जुड़ी संस्थाओं को सड़कों से निर्माण सामग्री हटाने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को आपदा के दौरान नदी किनारों की रिहायश को शिफ्ट करने के लिए आसपास के इलाकों में वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
इसके बाद डीएम सोनिका ने संगम विहार और सत्तोवाली घाटी गांधीग्राम का दौरा कियां नगर निगम को नदी-नालों की सफाई, लोनिवि को पुल और रास्तों की मरम्मत को कहा। वहीं स्थानीय लोगों को नदी में कूड़ा नहीं डालने की अपील की। चुना भट्टा के समीप रिस्पना नदी किनारे बस्ती और पुल के निरीक्षण में नगर निगम और लोनिवि को ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने को कहा।
मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, एडीएम प्रशासन डॉ. शिवकुमार बरनवाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि डीसी नौटियाल, मुख्य व्यैक्तिक सहायक वीरेन्द्र सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपशिक्षा रावत, अधिशासी अभियंता अनुसंधान एवं नियोजन खंड राजेश लांबा, मुस्ताक आलम आदि मौजूद रहे।