निरंकारी मिशन के वॉलिंटियार ने निकाली जागरूकता रैली

ऋषिकेश। प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के दूसरे चरण का आयोजन रविवार को सतगुरु माता सुदीक्षा व निरंकारी राजपिता रमित के पावन आशीर्वाद से होने जा रहा है। जिसमें जानकी सेतु से रामझूला तक घाटों की सफाई की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परमार्थ निकेतन से पूज्य साध्वी भगवती होंगी।
कार्यक्रम के एक दिन पहले संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ब्रांच ऋषिकेश द्वारा जानकी सेतु से रामझूला तक जल को स्वच्छ रखने और जल का संरक्षण करने के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन, सेवादल एवं साध संगत के अनुयायी शामिल रहे।
रैली में करीब 150 वॉलिंटियर जल ही जीवन है, जल है तो कल है, स्वच्छ जल स्वच्छ मन, स्वच्छ जल स्वच्छ कल, जल बचाओ कल बचाओ आदि स्लोगन वाली तख्तियां और नारे लगाते हुए जानकी सेतु से परमार्थ निकेतन, रामझूला, शत्रुघन घाट होते हुए वापस जानकी सेतु पहुंचे।