
ऋषिकेश। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी के सम्मान में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के पं. ललित मोहन शर्मा परिसर में समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने ’उच्च शिक्षा आपके द्वार, सुगम से दुर्गम तक’ के प्रचार प्रसार कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के साथ विचार किए साझा।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों और गणमान्य नागरिकों ने कुलपति प्रो. लोहनी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने कहा कि कुलपति प्रो. लोहनी के मार्गदर्शन में विवि दूरस्थ शिक्षा को और अधिक सुलभ, गुणवत्तापूर्ण एवं तकनीकी रूप से उन्नत बनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।
कुलपति प्रो. लोहनी ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों तक ज्ञान और अवसर पहुंचाना है। उन्होंने शिक्षा में डिजिटल माध्यमों के प्रयोग, कौशल विकास कार्यक्रमों तथा रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को और अधिक सशक्त बनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम में प्रो एसके कुड़ियाल, प्रो मुक्तिनाथ यादव, प्रो श्रीकृष्ण नौटियाल, प्रो प्रशांत कुमार सिंह, शिक्षाविद् बंशीधर पोखरियाल, प्रबोध उनियाल आदि मौजूद रहे।