
Aiims News : ऋषिकेश। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव स़ुधांश पंत ने दूसरे दिन भी एम्स के विभिन्न विभागों, वार्डों और ट्रॉमा वार्ड निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थान के अधिकारियों से जानकारियां लेने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने एम्स के निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों और मरीजों से जानकारियां हासिल की। उन्होंने आई बैंक, किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट, न्यूरो सर्जरी वार्ड, ट्रॉमा इमरजेंसी, टेली मेडिसिन ट्रॉमा वार्ड का दौरा किया। मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम, डॉ. मधुर उनियाल ने उन्हें संबंधित जानकारियों से अवगत कराया।
स्वास्थ्य सचिव ने आईपीडी वार्डों के निरीक्षण के साथ न्यूरो सर्जरी वार्ड्स में भर्ती मरीजों से बातचीत भी की। उन्होंने नवनिर्मित 42 बेड के पीडियाट्रिक्स आईसीयू व 150 बेड्स के निर्माणाधीन ट्रॉमा आपातकालीन वार्ड को भी देखा। वहीं संस्थान परिसर में पौधरोपण भी किया।
उधर, स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल के साथ बैठक कर संस्थान की प्रगति जानी। बैठक में न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार अरोड़ा, यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डा. अंकुर मित्तल, उप चिकित्सा अधीक्षक अमित त्यागी आदि मौजूद थे।