ऋषिकेशः युवाओं के लिए टूर मैनेजर प्रशिक्षण शुरू

ऋषिकेश। विद्या सोसाइटी की ओर से संचालित टूर मैनेजर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डाटा कम्प्यूटर सेंटर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने किया।
गुरुवार को उत्तराखंड पर्यटन विभाग और टूरिज़्म एंड हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पर्यटन उत्तराखंड की आत्मा है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को रोजगार के साथ-साथ प्रदेश की संस्कृति और विरासत को समझने का अवसर देते हैं। प्रसन्नता है कि हमारे युवा पर्यटन क्षेत्र में पेशेवर रूप से आगे बढ़ रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त निदेशक पर्यटन पूनम चन्द ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग का लक्ष्य स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार और रोजगार के अवसर प्रदान करना है। प्रशिक्षण से न केवल प्रतिभागियों की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण पर्यटन सेवाओं को भी बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम का संचालन विजय तिवारी ने किया। प्रशिक्षण में कुल 40 प्रशिक्षार्थी भाग ले रहे हैं, जिन्हें प्रशिक्षक केतन भट्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मौके पर डाटा कम्प्यूटर के संचालक मुकेश अग्रवाल भी मौजूद रहे।



