ऋषिकेश
Rishikesh: गंगेश्वर महादेव मंदिर में टीन शेड का लोकार्पण
- मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायक निधि से मंजूर किए थे दो लाख रुपये

Rishikesh News : ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गंगेश्वर महादेव मंदिर में विधायक निधि से लगे टीन शेड का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार मार्ग स्थित 72 सीढ़ी पर गंगेश्वर महादेव मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत मंदिर समिति की मांग पर यहां दो लाख रुपये से टीन शेड लगाया गया है।
मौके पर मेयर शंभू पासवान, सुमित पंवार, अनिता बहल, योगेश कालड़ा, सुधीर कालड़ा, तृप्ति कालड़ा, मोनिका गर्ग, पार्षद सिमरन उप्पल, रामकुमार संगर, प्रिंस मनचंदा, रुचि जैन, शिवकुमार गौतम, विवेक पुरी, एकांत गोयल, राजू नरसिम्हा, जितेंद्र पाल, सीमा रानी, सुधा असवाल, रीता गुप्ता, निवेदिता सरकार आदि मौजूद रहे।