ऋषिकेशधर्म कर्मसंस्कृति

Rishikesh: भगवान भरत के दर्शनों को उमड़े हजारों श्रद्धालु

• बसंत पंचमी पर श्रीहरि नारायण ने किया त्रिवेणी तट पर गंगा स्नान

• नगर में निकली शोभायात्रा, यात्रा के पथ पर सजाई गई रंगोलियां

Hrishikesh Basantotsav 2025 : ऋषिकेश। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर योगनगरी में भगवान श्री भरत नारायण की भव्य शोभायात्रा निकली। इस अवसर पर समूचा वातावरण बसंत के पीले रंग की आभा लिए हुए दिखा। यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं ने भगवान भरत के श्री विग्रह के दर्शन कर सुखद जीवन की मनोकामनाएं मांगी। वहीं इस पथ पर शोभायात्रा के स्वागत के लिए रंगोलियां भी सजाई गई थी।

रविवार को बसंत पंचमी के दिन सुबह से ही झंडा चौक स्थित मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। दोपहर करीब एक बजे मंदिर परिसर से परंपरा अनुसार भगवान भरत के श्री विग्रह की देव डोली ने गंगा स्नान के लिए प्रस्थान किया। डोली मायाकुंड होते हुए नावघाट पर पवित्र गंगा में स्नान के बाद नगर भ्रमण पर निकली। जो कि त्रिवेणीघाट, सुभाष चौक, क्षेत्र बाजार होते हुए पुनः मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई।

गाजे-बाजों के साथ निकली देवडोली यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। मंदिर परिसर से गंगा स्नान तक के यात्रा पथ में विभिन्न विषयों पर रंगोलियों को उकेरा गया था। इस अवसर पर गंगा स्नान के बाद श्रीहरि भरत नारायण के प्रतिनिधि स्वरूप महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने क्षेत्रवासियों को प्रसाद वितरण किया।

मान्यता है कि इस अवसर पर गुड़ की भेली का भोग लगाने पर श्रद्धालुओं की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं। शाम को परंपरागत रूप से झंडाचौक भरत मंदिर परिसर में शाम को बसंत पंचमी का मेला भी शुरू हुआ। इस दौरान मेले में उमड़ी भीड़ ने पकवानों के साथ ही चरखी और झूलों का भी लुत्फ उठाया।

देवडोली यात्रा में मेला समन्वयक हर्षवर्धन शर्मा, मेला संयोजक दीप शर्मा, सह संयोजक वरुण शर्मा, सचिव विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला, प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, केएल दीक्षित, राकेश सिंह, डीबीपीएस रावत, गोविन्द सिंह रावत, प्यारेलाल जुगराण, रवि शास्त्री, रामकृपाल गौतम, सुरेंद्र दत्त भट्ट, चंद्रमोहन नारंग, लखविंदर सिंह, संजीव कुमार, विनोद कोठियाल, ओम प्रकाश सुनेजा, सुनील दत्त थपलियाल, आशु डंग, दीपक रयाल, ध्रुव नागपाल, रंजन अंथवाल, विवेक शर्मा, प्रवीन रावत आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button