
Chhath Mahotsav in Rishikesh : ऋषिकेश। छठ पूजा पर्व के अवसर पर त्रिवेणीघाट क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। यह व्यवस्था 27 और 28 अक्टूबर को विशेष रूप से लागू रहेगी।
पुलिस के अनुसार इन दोनों दिनों में लगभग 15,000 श्रद्धालुओं के घाट पर पहुंचने की संभावना है। ऐसे में भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं।
ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
27 अक्टूबर को दोपहर बाद व्रती महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी, जबकि 28 अक्टूबर की सुबह उदयागामी सूर्य को जल अर्पित किया जाएगा। इस दौरान त्रिवेणी घाट रोड पर दोपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। केवल पैदल श्रद्धालुओं को ही घाट क्षेत्र की ओर जाने की अनुमति होगी।
इसके अलावा, जयराम आश्रम रोड और आसपास की अन्य क्षेत्रीय सड़कों से त्रिवेणी घाट की ओर वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा। पुलिस का कहना है कि इस व्यवस्था का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सहज आवाजाही की सुविधा देना और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की भीड़ या अव्यवस्था से बचाव करना है। बताया कि छठ महापर्व का धार्मिक आयोजन 25 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगा, जो चार दिनों तक चलेगा।
वैकल्पिक मार्ग
• यातायात को देहरादून-हरिद्वार मुख्य मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
• स्थानीय लोगों और निवासियों के लिए आश्रम रोड, मायाकुंड रोड और चंद्रेश्वर नगर मार्ग को वैकल्पिक रास्ते के रूप में उपयोग करने की सलाह दी गई है।
• आवश्यक वाहनों (एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि) को नियंत्रित एंट्री पास के माध्यम से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
सुरक्षा इंतज़ाम
• घाट क्षेत्र में पुलिस, ट्रैफिक कर्मी, होमगार्ड और स्वयंसेवकों की विशेष टीमें तैनात रहेंगी।
• ड्रोन कैमरों से भीड़ की निगरानी की जाएगी।
महिला पुलिस कर्मियों की विशेष ड्यूटी व्रती महिलाओं के सहायता केंद्रों पर लगाई गई है।
• सीसीटीवी कैमरे घाट क्षेत्र और प्रमुख मार्गों पर सक्रिय रहेंगे।
• स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्थायी मेडिकल कैंप और प्राथमिक उपचार केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं।



