दिल्ली के एक सैलानी को पुलिसकर्मी ने ऐसे दी नई जिंदगी

ऋषिकेश। कहते हैं ‘जाको राखे साईयां मार सके ना कोई’ सोमवार को ऐसा ही एक वाकया सामने आया, जब एक पुलिसकर्मी की चिकित्सकीय जानकारी दिल्ली के पर्यटक को मौत के मुंह से वापस ले आई। सैलानियों ने पुलिसकर्मी की तत्तपरता और सहयोग के लिए न सिर्फ आभार जताया, बल्कि उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा भी की।
जानकारी के मुताबिक वीकेंड पर दिल्ली से कुछ पर्यटक ऋषिकेश स्थित गंगाघाटी मे घूमने आए थे। यहां की सैर के बाद जब वह वापस लौट रहे थे, उनके साथ कार की फ्रंट सीट पर बैठे व्यक्ति राजेश गुप्ता को अचानक से दिल का दौरा पड़ गया। वह बैठे-बैठे अचेत हो गए, शरीर भी पूरी तरह से ठंडा पड़ गया था। ऐसी स्थिति में उनके साथी घबरा गए।
उन्होंने भद्रकाली मंदिर के पास पुलिस चेकपोस्ट पर मौजूद जवानों को अपनी आपबीती बताई। आनन फानन मे एक पुलिसकर्मी ने किसी तरह उन्हें सीपीआर देना शुरू किया। जिसके चलते कुछ देर में बेहोश पर्यटक को होश आ गया। उसके होश में आते ही पारवारिक सदस्यों ने राहत की सांस ली।
इस बीच इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया अपलोड कर दिया, जो कि जमकर वायरल हो रहा है। मुनिकीरेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पुलिस सदैव जनता की सेवा मे तत्पर है। उक्त व्यक्ति की जान बचाकर पुलिसकर्मी ने मानवता का फर्ज अदा किया है, जिसकी प्रशंसा पर्यटकों ने भी की है। इसके बाद पर्यटक दिल्ली रवाना हो गए।