
Hrishikesh Basantotsav 2026 : ऋषिकेश। हृषिकेश बसंतोत्सव 2026 के कार्यक्रमों की शृंखंला में दूसरे दिन दंगल और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं की शुरूआत भी हुई। बुधवार को दंगल प्रतियोगिता ने आयोजन की सफलता के 40 वर्ष पूरे ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया। इस दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने पहलवानों के दांव-पेंच का आनन्द उठाया। दंगल के पहले दिन 20 कुश्तियां लड़ी गई।
हरिद्वार मार्ग स्थित भगतराम ग्राउंड पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ दंगल के अध्यक्ष विनय उनियाल और पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा द्वारा पहलवानों से परिचय के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि दंगल प्रतियोगिता ऋषिकेश की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है।
प्रतियोगिता के पहले दिन लड़ी गई कुश्तियों में समीर (देहरादून), सुमित (कलियर), अड्डा (सहारनपुर), सुशील (बागपत), नितिश (ऋषिकेश), सुनील (रामपुर), काला (देहरादून), आर्यन (मुरादाबाद), अन्नू (रुड़की) और प्रिंस (बिजनौर) ने अपने प्रतिद्वंदियों को अखाड़े में पटखनी दी। विजयी पहलवानों को हजारों रुपये की नकद राशि व पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड के ऋषिकेश (रामचरण अखाड़ा), देवप्रयाग, देहरादून और हरिद्वार के साथ राजस्थान, पानीपत, दिल्ली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के नामी पहलवानों ने प्रतिभाग किया। मैदान पर मुख्य रेफरी रामप्रसाद भारद्वाज (ऋषिकेश) व सहायक रेफरी चरण पहलवान ने निर्णायक की भमिका निभाई।
मौके पर दंगल संयोजक जयप्रकाश ठेकेदार और भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज का विशेष सहयोग रहा। बताया गया कि 22 जनवरी को प्रतियोगिता का फाइलन मुकाबला खेला जाएगा। 
बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
बसंतोत्सव के अंतर्गत स्व. नत्था सिंह पोखरियाल स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ सेवन टू इलेवन क्लब में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम ऋषिकेश योगेश मेहरा और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीपटेल व पुंडीर ने किया। पहले दिन प्रतियोगिता के लीग मैच खेले गए। निर्णायक मुकाबले 22 जनवरी को खेले जाएंगे। इस अवसर पर संयोजक सुनील प्रभाकर, सहसंयोजक जितेंद्र बिष्ट, विकास नेगी, प्रवीण रावत, उपदेश उपाध्याय, रीमा यादव आदि मौजूद रहे।



