बसंतोत्सवः कलाकृतियों में जीवंत हुई “वंदे मातरम” की भावना

ऋषिकेश। वसंतोत्सव 2026 के कार्यक्रमों की शृंखला के तहत आयोजित कला प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं ने कैनवास पर अपनी कल्पनाओं को उकेरा। कलाकृतियों में ‘वंदेमातरम’ की भावना से ओतप्रोत चित्र सबके आकर्षण का केंद्र रहे। समापन पर विजेताओं को सम्मानित किया गया।
बुधवार को भरत मंदिर पब्लिक स्कूल परिसर में शहर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। कला प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने किया। उन्होंने भरत मंदिर सोसाइटी द्वारा शैक्षणिक, सांस्कृतिक व सामाजिक आयोजनों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, वरुण शर्मा, दीप शर्मा, कार्यक्रम संयोजक सीए चन्द्रशेखर शर्मा, विशाल तायल, केएल दीक्षित, गोविंद सिंह रावत, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, प्रतियोगिता के निर्णायक अनीता सिंह, सोनिया यादव, किरण राणा आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम
जूनियर वर्ग (हिन्दी माध्यम): प्रथम- राधा श्री भरत मन्दिर इंटर कालेज, द्वितीय- शिवा कुमार विद्या निकेतन जूनियर हाईस्कूल, तृतीय- माही श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, चतुर्थ- संजोली सैनी हरिश्चंद्र कन्या इंटर कॉलेज।
वरिष्ठ वर्गः प्रथम- रौनक श्री भरत मन्दिर इण्टर कालेज, द्वितीय- रोशनी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, तृतीय- सलमा पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज, चतुर्थ- रूद्रांश श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज।
जूनियर वर्ग (अंग्रेजी माध्यम): प्रथम- दीपिका भट्ट एनडीएस, द्वितीय- पूनम कुकरेती फुटहिल्स एकेडमी, तृतीय- इशिता फुटहिल्स एकेडमी, चतुर्थ- अनन्या अग्रवाल डीएसबी।
वरिष्ठ वर्ग (अंग्रेजी माध्यम): प्रथम- मोना, रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, द्वितीय- कुंजी, फुटहिल्स एकेडमी, तृतीय- निहारिका भट्ट स्वामी दयानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल कॉलेज, चतुर्थ- दिशा शर्मा श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल।



