उत्तराखंडसियासत

Uttarakhand: सीएम धामी सीबीआई जांच को तैयार, लेकिन…

Uttarrakhand News : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में धांधली की सीबीआई (CBI) जांच को लेकर उन्हें कोई एतराज नहीं। लेकिन उससे पहले वह राज्य में कैलेंडर में घोषित सभी भर्ती परीक्षाओं का आयोजन पूरा करना चाहते हैं। धामी ने विपक्षी नेताओं पर युवाओं को बरगलाने का आरोप भी लगाया।



सीएम धामी ने यह बात एलटी के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के मौके पर कही। कहा कि वह भर्ती घोटालों की CBI जांच के लिए तैयार हैं। लेकिन यह फैसला तब लिया जाएगा, जब कैलेंडर के हिसाब से तमाम भर्तियां पूरी हो जाएंगी। कहा कि मैं नहीं चाहता कि जांच के कारण हमारे युवाओं के नौकारियों के अवसर समाप्त हो जाएं।



सीएम ने कहा कि CBI यदि कोई भी जांच शुरू करेगी, तो उसमें 7-8 साल का समय लग सकता है। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया अधर में लटक जाएगी। विपक्ष पर निशाना साधते हुए धामी ने कहा कि विपक्ष दिल्ली में सीबीआई जांच का विरोध करता है और राज्य में यह मांग की जा रही है। कहा कि जिन्हे कुछ मिलना नहीं हैं कुछ करना नहीं हैं वो सीबीआई की बात कर रहें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button