
ऋषिकेश। खैरीकलां स्थित निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी का 21वां वार्षिक समारोह हर्षोल्लास से आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। छात्र-छात्राओं का ढोल की थाप के साथ भांगड़ा नृत्य सबसे अधिक आकर्षक रहा।
गुरुवार को समारोह का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज, प्रबंधक संत बाबा जोध सिंह महाराज, मुख्य अतिथि अध्यक्ष एवं संस्थापक दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून डॉ. डीएस मान, विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर आईआईटी खड़गपुर डॉ. रिचा चोपड़ा और नेशनल डायरेक्टर विस्टा माइंड फाउंडेशन डॉ. इंदु वर्मा ने किया। 
इसके बाद सरस्वती वंदना एवं गुरबाणी शबद कीर्तन के साथ छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों का आगाज किया। छात्र-छात्राओं ने सांसों की माला पर सिमरूं…गीत, विकसित भारत थीम पर नृत्य-नाटिका, कथक फ्यूजन क्लासिकल डांस और भगत पुंडरीक नाटक की प्रस्तुति दी।
समारोह में प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा ने विद्यालय की शैक्षणिक व अन्य उपलब्धियों को साझा किया। इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका “ज्ञान दीपक” का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा की मेधावी सलोनी राजभर, रितु कुमारी, सिया कटारिया को नकद राशि व पुरस्कार प्रदान किए गए। कक्षा 10 की तन्वी पोखरियाल, वैष्णवी और दीपिका को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इस वर्ष कॉक ट्रॉफी श्रवण सदन को दी गई।
अतिथियों ने कहा कि यहां शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास और संस्कारों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने निर्मल आश्रम संस्था के निस्वार्थ प्रयासों के लिए उसकी उन्नति कामना भी की।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका अमृतपाल डंग, डॉ. एसके वर्मा, सत्येंद्र, डॉ. एसएन सूरी, रेनू सूरी, महेंद्र सिंह, डॉ. अजय शर्मा, चरणजीत सिंह, सरदार गुरजिंदर सिंह, हरमन सिंह, बलविंदर सिंह, विनोद बिजल्वाण, सोहन सिंह कैंतूरा, दिनेश पैन्यूली, ललिता कृष्णा स्वामी, अनिता रतूड़ी, स्वाति पांडे, दलजीत सिंह गुलाटी, चमन पोखरियाल, ग्राम प्रधान शबनम देवी, ज्योति पंवार, प्रभात कुमार, अनुष्का उनियाल, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।



