Rishikesh: मुनिकीरेती में स्वनिधि से समृद्धि’ योजना शुरू
• कैंप लगाकर जानकी झूला पुल में रेहडी विक्रेताओं को दी जानकारी
Rishikesh News : ऋषिकेश। नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला अंतर्गत जानकी झूला पुल में केंद्र सरकार की ‘स्वनिधि से समृद्धि’ योजना का विधिवत शुभारंभ हो गया है। इस दौरान निकाय की टीम ने रेहड़ी विक्रेताओं को इस कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
निकाय प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर भारत सरकार की स्वनिधि से समृद्धि योजना का लाभ रेहड़ी विक्रेताओं तक पहुंचाने के लिए नगर पालिका ने जानकी झूला में कैंप आयोजित किया। निकाय के लेखालिपिक विवेक भंडारी ने रेहड़ी विक्रेताओं को केंद्र सरकार की 08 कल्याणकारी योजनाओं पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, बीओसीडब्लू के तहत पंजीकरण, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, जननी सुरक्षा योजना और पीएम मातृ वंदना योजना की जानकारी दी।
इस दौरान टीम ने रेहड़ी विक्रेताओं को डिजिटल पेमेंट का प्रशिक्षण भी दिया। साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। विवेक भंडारी ने बताया कि निकाय की ओर से रेहड़ी विक्रेताओं के लिए छह दिन कैंप जानकी झूला, रामझूला और चौदहबीघा में कैंप लगाया जाएगा।
मौके पर सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, लिपिक संजय भंडारी, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, ज्योति पसपोला, जानकी झूला रेहड़ी यूनियन अध्यक्ष धर्मेद्र, सचिव जितेंद्र यादव आदि मौजूद थे।