सुलभ फाउंडेशन ने की कैंसर पीड़ित टैक्सी चालक की मदद

ऋषिकेश। स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन ने कैंसर से पीड़ित एक टैक्सी चालक को 10 हजार की रुपये की आर्थिक सहायता दी। साथ ही चालक को आगे भी मदद का भरोसा दिया। संस्था के एमडी ने आर्थिक सहायता का चेक उनकी पत्नी को सौंपा।
फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक एससी राय बुधवार को गले के कैंसर से पीड़ित बिहारी मोहल्ला जौंक स्वर्गाश्रम निवासी गोपाल सिंह रावत से मिलने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित का हालचाल जाना और मदद का भरोसा दिया। राय उनके उनकी पत्नी प्रतिभा देवी को 10 हजार रुपये का चेक सौंपा और उन्हें हौसला दिया।
राय ने बताया कि टैक्सी चालक का इलाज जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में चल रहा है। जहां उपचार में अधिक खर्चा होने के चलते परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। बीमारी के कारण चालक काम भी नहीं कर पा रहे हैं। राय ने चालक के साथ नरेश सिंह नेगी से अपडेट देते रहने की आग्रह किया। ताकि आगे भी उनकी मदद की जा सके।