
ऋषिकेश। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में अल्ट्रासाउंड सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। एक सेंटर पर कमियां पाए जाने पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। जबकि छह महीने पहले सील एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को रिओपन किया।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय टीम एडिशनल सीएमओ देहरादून डॉ. दिनेश चौहान के नेतृत्व में ऋषिकेश पहुंची। टीम ने एसडीएम योगेश सिंह मेहरा, तहसीलदार चमन सिंह के साथ शहर में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों की बारी-बारी जांच की। जांच की खबर लगते ही अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर हड़कंप की स्थिति रही।
विभागीय जांच दल ने देहरादून रोड स्थित गोयल डायग्नोस्टिक सेंटर में विजिटर रजिस्टर, स्टाफ, अल्ट्रासाउंड मशीन लाइसेंस आदि की जांच की। कमियां मिलने पर सेंटर के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई। साथ ही पूर्व में सील एक मशीन को खोला।
इसके बाद मन्नत डायग्नोस्टिक सेंटर को टीम ने रि-ओपन किया। जिसे छह महीने पहले सील किया गया था। एडिशनल सीएमओ डॉ. दिनेश चौहान ने बताया कि मन्नत डायग्नोस्टिक सेंटर को सशर्त के खोला गया है। बताया कि रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के बाद ही सेंटर संचालित हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा दूनमार्ग स्थित शिवालिक अल्ट्रासाऊंड सेंटर और शहर के अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटरों की भी जांच की गई। टीम में सीनियर गायनोलॉजिस्ट डॉ. मोनिका श्रीवास्तव, कोऑर्डिनेटर ममता बहुगुणा, बालाजी एनजीओ के सदस्य मौजूद थे।