ऋषिकेशस्वास्थ्य

निर्मल आश्रम अस्पताल में Adrenal Gland की सफल सर्जरी

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम अस्पताल में एड्रिनल ग्रंथि (Adrenal Gland) के बड़े हुए हिस्से की दूरबीन विधि से सफलतापूर्वक सर्जरी की गई। सर्जरी और उपचार के बाद नैनीताल निवासी मरीज दूसरे दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अजय शर्मा ने यह जानकारी दी। बताया कि 09 सितंबर को नैनीताल निवासी 18 वर्षीय संगीता डॉ. अश्वनी कंडारी की ओपीडी में उपचार के लिए आयी थी। संगीता का एड्रिनल ग्रंथि बड़ा हुआ था। जिस पर डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी।

डॉ. शर्मा ने एड्रिनल ग्रंथि की सर्जरी से पहले डॉ. पी.के. श्रीवास्तव ने फिटनेस का कार्य पूरा किया। डॉ. रजत चौधरी ने रेडियो डायग्नोसिस और डॉ. मोहनीश ने बेहोशी का कार्य किया। जिसके बाद दूरबीन विधि से एड्रिनल ग्रंथि का मास निकाला गया। बताया गया कि मास अगल-बगल किडनी और अंतः से चिपका हुआ था। ऑपरेशन के दौरान इन अंगों को नुकसान न हो चिकित्सकीय टीम द्वारा खास ध्यान रखा गया।

उन्होंने बताया कि एड्रिनल ग्रंथि का यह ऑपरेशन 30 मिनट में सफलता के साथ पूरा हुआ। मरीज को दूसरे दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉ. अश्वनी कंडारी ने बताया कि मरीज का वजन ज्यादा था। एड्रिनल ग्रंथि बड़ा होने से वह किडनी को दबा रहा था। बताया कि एड्रिनल ग्रंथि दोनों किडनियों के ऊपर होती हैं। इनका वास्तविक साइज 1-2 सेंटीमीटर तक होता है। एड्रिनल ग्रंथि में खराबी आने से हाई बीपी, मोटापा, दर्द इत्यादि की शिकायत होती है। डिस्चार्ज के बाद संगीता ने अस्पताल प्रशासन और डॉ. अश्वनी कंडारी आभार जताया।

दूरबीन से ऑपरेशन के यह हैं फायदे
डॉ. अश्वनी कंडारी ने बताया कि एडवांस दूरबीन से ऑपरेशन के कई फायदे हैं। जैसे चीरा न लगाना, मरीज को कम दर्द होना, जल्दी घाव भरना और अस्पताल से जल्दी छुट्टी हो जाना। परंतु यूरोलॉजिस्ट सर्जन और एनेस्थिसियो लॉजिस्ट के लिए यह ज्यादा चैलेंजिंग होता है। बताया कि निर्मल आश्रम हॉस्पिटल में लेप्रोस्कॉपी यूरोलॉजी, किडनी, मूत्ररोग के क्षेत्र में सेवाएं नियमित की जा रही हैं। दूरबीन द्वारा किडनी ट्यूमर, मसाने का सफल इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button