ऋषिकेश

कराटे बेल्ट परीक्षा के सफल छात्रों को किया गया सम्मानित

- नगरपालिका मुनिकीरेती और डोईवाला ने बांटे बेल्ट और सर्टिफिकेट

ऋषिकेश। उत्तराखंड कराटे एकेडमी के बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मुनिकीरेती पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और डोईवाला पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने 60 खिलाड़ियों को बेल्ट, सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

देहरादून रोड स्थित कराटे एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में डोईवा पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं में कराटे आत्मरक्षा का सबसे बड़ा हथियार है। मुनिकीरेती पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने कराटे और मार्शल आर्ट में तीर्थनगरी के खिलाड़ियों की उपलब्धि को गौरव का विषय बताया।

एकेडमी डायरेक्टर राजेंद्र गुप्ता, संरक्षक डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी, ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ी नशों से दूर रह सकता है। सभी को किसी न किसी रूप से खेलों से जुड़े रहना चाहिए। कोच राजेंद्र गुप्ता ने बताया कठिन परिश्रम के बाद खिलाड़ियों को अगली बेल्ट दी जाती है। जिसमें बेसिक पंच, किक एडवांस, सेल्फ डिफेंस काता फाइट की परीक्षा पास करनी होती है।

मौके पर एकेडमी संरक्षक डॉ राजे सिंह नेगी, नगर निगम पार्षद सिमरन उप्पल, राजेंद्र सिंह, दीपक धमीजा, संजीव चौहान, मदनमोहन शर्मा, अशोक थापा, संजीव चौधरी, हेमंत अरोड़ा, योगेश कालरा, विकाश साही, डीबीपीएस रावत, सागर ठाकुर, वरदान वर्मा, सुमित कुमार, चिराग धमीजा, आकाश उनियाल, श्रेयाश जोशी, कीर्तन भंडारी, लक्ष्मण साहनी, रोहित जोशी, कृष्ण जाटव, अनिकेत अवस्थी, ओशो आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button