Rishikesh: उत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित होते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। ऋषिकेश के श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस में भी 24 दिसंबर को मतदान और मतगणना के साथ परिणामों की घोषणा होगी। छात्र संगठनों ने इसके लिए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है।
नगर निगम सभागार में आयोजित एक बैठक के दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक शुभम शर्मा ने संगठन से छात्रसंघ अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए कैंडीडेट के नाम का ऐलान किया। संगठन से ऋतिक पाठक अध्यक्ष और केशव पोरवाल उपाध्यक्ष के पदों पर बतौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे। बताया कि अन्य 4 पदों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कल 16 दिसंबर को की जाएगी।
इस दौरान शुभम शर्मा ने 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की जीत का दावा किया। कहा कि संगठन से जुड़े छात्र पूरी एकजुटता से चुनाव में जाने को तैयार हैं। मौके पर जुटे समर्थक छात्रों ने भी नारेबाजी के साथ घोषित प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाया।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋतिक पाठक ने कहा कि एबीवीपी और छात्रों ने उनपर जो भरोसा जताया है, उनपर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। वह हमेशा छात्र हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। उपाध्यक्ष प्रत्याशी केशव पोरवाल ने दावा किया कि चुनाव का माहौल अभी से एबीवीपी के पक्ष में है।
मौके पर एबीवीपी के जिला संगठन मंत्री मनीष राय, विभाग प्रमुख अमित गांधी, जिला प्रमुख विवेक शर्मा, प्रांत खेल प्रमुख विनोद चौहान, नगर अध्यक्ष प्रवीन रावत, नगर मंत्री अनिरुद्ध शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, रोहित सोनी, वीरेंदर चौबे, अनुज पाल, दिया कुशवाहा, रचित गोयल आदि मौजूद थे।