ऋषिकेश (शिखर हिमालय न्यूज)। बनारस उत्तर प्रदेश में आयोजित नेशनल मास्टर एथलीट चैंपियनशिप 2021 में शिक्षिका सरोजनी थपलियाल ने तीर्थनगरी का परचम लहराया। उन्होंने 5000 मीटर की 50+ वॉक में पहला स्थान हासिल किया। शहर वापस लौटने पर पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण और खेलप्रेमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
नगर निगम पार्षद एवं अधिवक्ता राकेश सिंह मियां ने यह जानकारी दी। बताया कि अध्यापिका सरोजनी थपलियाल ने बनारस स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट स्टेडिमय, स्टेडियम, सिगरा में 27 से 30 नवंबर तक आयोजित नेशनल मास्टर एथलीट चैंपियनशिप 2021 में तीर्थनगरी की ओर से प्रतिभाग किया। खेल के 5000 मीटर की 50+ वॉक में पहला पदक उनके नाम रहा।
तीर्थनगरी लौटने पर तहसील परिसर में पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण के साथ खेलप्रेमियों ने उनकी इस उपलब्धि को क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बताया। इस दौरान उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया।
मौके पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी विक्रम भंडारी, रुकम पोखरियाल, एडवोकेट कपिल शर्मा, दिग्विजय सिंह, अध्यापक संजय गौड़, मृदुला सक्सेना, हेमलता भट्ट, रेखा शर्मा, सुनीता जस्सल, गीतांजलि शर्मा, अनुराधा सेमल्टी, मनीषा पांडे, दीपा चौहान, बबीता, पिंकी आदि मौजूद थे।