38th National Games : ऋषिकेश। निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (NGA) में 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मोली का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक संत बाबा जोध सिंह महाराज, प्रधानाचार्या डॉ सुनिता शर्मा, हेडमिस्ट्रेस अमृत पाल डंग समेत शिक्षकों और छात्रों ने मोली का अभिनंदन किया।
मोली को 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर बनाया गया है, जो उत्तराखंड के राज्य पक्षी मोनाल से प्रेरित है। यह शुभंकर खेल भावना, एकता, और ऊर्जा का प्रतीक है, जो खिलाड़ियों और दर्शकों को प्रेरणा प्रदान करता है। मोली का रंगीन, जीवंत और चपल व्यक्तित्व राष्ट्रीय खेलों की उत्साही भावना को दर्शाता है।
विद्यालय में इस अवसर पर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों और विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खेल भावना को प्रोत्साहित करना और 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
इस अवसर पर संत जोध सिंह महाराज ने कहा कि मोली राष्ट्रीय खेलों का एक आदर्श प्रतीक है। यह हमारे युवाओं में खेल के प्रति जोश और अनुशासन को बढ़ावा देगा। प्रधानाचार्य और हेडमिस्ट्रेस ने अपने विचारों में खिलाड़ियों को मेहनत और खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने को प्रेरित किया।
मौके पर ओमप्रकाश गुप्ता, राघव बेंजवाल, शुभम पाल, विनोद विजल्वाण, सरबजीत कौर, सोहन सिंह, सरदार हरविंदर सिंह, सरदार निर्मल सिंह, दिनेश पैन्यूली, पूनम चौहान, गुरजिंदर सिंह, प्रदीप कुमार, दीपमाला, रेणुका भट्ट, मोनिका कपूर, ममता, रत्ना, मोनिका ग्रोवर, विजेता, ज्योति पवांर, मंजू सकलानी, मनदीप कौर आदि मौजूद रहे।