ऋषिकेशः यूजर चार्ज वसूली को लेकर हुए सख्त निर्देश

ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश में यूजर चार्ज की शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को महापौर शंभू पासवान, नगर आयुक्त और त्रिवेणी सेना की महिला सदस्यों की संयुक्त बैठक हुई। 
बैठक में नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि शहर के सभी वार्डों में अब कूड़ा संग्रहण के लिए वाहन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। उन्होंने त्रिवेणी सेना की महिलाओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें ताकि प्रत्येक घर से कूड़ा वाहन को ही दिया जाए और कहीं भी इधर-उधर कचरा न फेंका जाए।
आयुक्त ने सोर्स सेग्रीगेशन (गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण) पर विशेष बल देते हुए निर्देश दिए कि जो लोग यूजर चार्ज नहीं जमा कर रहे हैं, उनके खिलाफ संबंधित सुपरवाइजर के माध्यम से चालानी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ऋषिकेश को देश के शीर्ष रैंकिंग वाले शहरों में शामिल करने के लिए नगर निगम, स्थानीय समूहों और नागरिकों की भागीदारी को और मजबूत किया जाएगा।
बैठक में करीब 22 महिला समूहों ने भाग लिया और सभी ने “स्वच्छ ऋषिकेश, सुंदर ऋषिकेश” के संकल्प को साकार करने के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने और आवश्यकतानुसार कठोर निर्णय लेने की सहमति जताई।
राज्य स्थापना दिवस पर लगेगी प्रदर्शनी 
बैठक में यह भी तय हुआ कि राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती (9 नवंबर) के अवसर पर त्रिवेणी घाट पर त्रिवेणी सेना के उत्पादों की बिक्री के लिए तीन दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसके लिए सीटी मिशन अधिकारी को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
 
 

 
 
						


