‘एक समान पेंशन’ की घोषणा से राज्य आंदोलनकारियों में खुशी
सीएम धामी का जताया आभार, बैठक में राज्य आंदोलन के शहीदों को किया नमन
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/10/rishikesh-rajya-andolan-kari-01.jpg)
ऋषिकेश। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों ने राज्य आंदोलन के दौरान शहीद दीपक वालिया, राजेश रावत और ओम सिंह नेगी की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस दौरान उन्होंने आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन देने की सीएम की घोषणा का स्वागत किया।
मंगलवार नगर निगम परिसर स्थित इंद्रमणि बडोनी हॉल में राज्य आंदोलनकारियों ने 3 अक्टूबर 1994 को शहीद दीपक बालिया, राजेश रावत और ओमसिंह नेगी को याद किया। तीनों ही आंदोलनकारी पुलिस की गोली से शहीद हो गए थे।
इसबीच आंदोलनकारियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर में की गई एक समान पेंशन देने की घोषणा सराहना करते हुए उनका आभार जताया। कहा कि इस घोषणा से आंदोलनकारियों में खुशी की लहर है। कहा कि आंदोलनकारियों का वर्गीकरण किया जाना ही गलत है। सभी ने राज्य के निर्माण में अपना योगदान दिया है।
मौके पर वेदप्रकाश शर्मा, डीएस गुसाईं, गंभीर मेवाड़, संजय शास्त्री, चंदन सिंह पंवार, बलवीर सिंह नेगी, गुलाब सिंह रावत, शीला ध्यानी, उर्मिला डबराल, प्रेम नेगी मुन्नी ध्यानी, शकुंतला नेगी, जयंती नेगी आदि मौजूद थे।